पतंजलि की 10वीं पास बम्‍पर भर्ती में झोल, गलती से भी न करें आवेदन  

पतंजलिनई दिल्‍ली। योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ ने विभिन्‍न पदों पर 8907 पतंजलि नौकरी निकाली है। पतंजलि इंजीनियर, क्‍लर्क, फैक्‍ट्री वर्कर समेत एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और अन्य पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। लेकिन अब पतंजलि ने खुद इस तरह की किसी भी भर्ती करने से इनकार कर दिया है।

शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्‍ट ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन:

इसके लिए इच्छुक व्‍यक्‍ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या patanjali।ayu।college@gmail।com पर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं। फिलहाल आवेदन करने की कोई आखिरी तारीख नहीं है, लेकिन जितनी जल्‍दी हो सके आवेदन कर सकते हैं।

वीडियो जॉकी अर्चना क्रिकेट की दीवानगी में 10 साल से कर रही यह काम

चयन प्रक्रिया:

सभी पदों के लिए सेलेक्‍शन के लिए दो तरह के टेस्‍ट से गुजरना पड़ेगा। पहले आपका टेस्‍ट लिया जाएगा और उसके बाद इंटरव्‍यू। दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद ही फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

कितनी होगी सैलरी:

पतंजलि की ओर से विज्ञापन में फिलहाल सैलरी का निश्‍चित पैकेज नहीं बताया गया है, हालांकि अधिकतम सैलरी 40 हजार रुपये प्रति महीने रखी गई है।

LIVE TV