पढ़ें 22 सितंबर 2020 का पंचांग

हिंदू कैलेंडर में उल्लेख के मुताबिक, साल 2020 में सितंबर के चौथे हफ्ते में सिर्फ एकादशी व्रत रहेगा। इसके अलावा कोई तीज-त्योहार नहीं है। अधिक मास के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। आपको बता दें, हिंदू मानयता के अनुसार अधिक मास में कोई पर्व या उत्सव नहीं मनाया जाता है। इस दौरन सिर्फ भगवान विष्णु की पूजा के साथ व्रत-उपवास और स्नान दान किया जाता है।

22 सितंबर 2020 का पंचांग

22 सितंबर, दिन मंगलवार – अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, षष्ठी

22 सितंबर, दिन मंगलवार – रवियोग, बुध का तुला में, राहु का वृष में और केतु का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा।

LIVE TV