पटेलनगर में सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर हुई लूट की वारदात में पुलिस के हाथ लगे ये अहम सुराग

पटेलनगर में मंगलवार रात सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर हुई लूट की वारदात में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि वारदात को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों के जिस गैंग ने अंजाम दिया है, उसके कुछ सदस्यों की लोकेशन इस समय दिल्ली में मिल रही है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई है।

बता दें कि सर्राफा कारोबारी शफीक उर रहमान निवासी पथरी बाग की जीएमएस रोड पर कमला पैलेस तिराहे पर ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद कर स्कूटी से घर के लिए निकले थे। मंडी चौक, लालपुर होते हुए कारगी रोड पर ब्लेङ्क्षसग फार्म के पास पहुंचे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। शफीक उर रहमान के रुकते ही दोनों बदमाश उनसे बैग छीनने लगे। मगर उन्होंने बैग नहीं छोड़ा।

इस पर एक बदमाश ने असलहा निकालकर  शफीक उर रहमान पर फायर कर दिया। गोली उनके बाएं पैर के घुटने पर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने बैग छीना और बाइक पर बैठकर वापस यूटर्न लेकर भाग निकले। अगले दिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि बदमाश महंत इंदिरेश अस्पताल के सामने से गलियों से होते हुए फरार हुए थे।

बदमाशों की सहारनपुर चौक तक लोकेशन मिली थी। इसके बाद डीआइजी ने आठ टीम गठित के वारदात के पर्दाफाश का टास्क सौंपा। इन टीमों की अब तक की जांच में यह शक पुख्ता होने लगा है कि वारदात को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी गैंग ने अंजाम दिया है। गैंग के कुछ सदस्यों की लोकेशन इस समय दिल्ली, एनसीआर में ट्रेस हुई है। 

LIVE TV