
यूपी के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 वर्षीय पोती की मौत हो गयी। उनकी पोती पटाखे जलाने के दौरान गंभीर रुप से झुलस गयी थी। डॉक्टरों के अनुसार वह 60 फीसदी तक झुलस गयी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।

आपको बता दें कि प्रयागराज के निजी अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद उसे मंगलवार को एय़र एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था। हालांकि उससे पहले ही मासूम ने दुनिया को अलविदा कह दिया। मासूम की इस तरह असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि हादसे के बाद सांसद ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज की मदद मांगी थी। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली मिलिट्री अस्पताल ले जाना था।