कांग्रेस के लिए एक और खतरे की घंटी, अब पंजाब की राजनीति में भी बवाल

मध्य प्रदेश में आई सियासत हलचल से राजस्थान और अब पंजाब के लिए बुरी खबर है। पंजाब से भी बगावत से स्वर तेज हो गए हैं। कांग्रेस के लिए इस बार की होली अलग ही रंग लेकर आई है।

 

पंजाब

पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया प्रकरण पर कहा, “मध्य प्रदेश कांग्रेस का संकट कांग्रेस लीडरशिप के लिए खतरे की घंटी है. सिंधिया के जाने से कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है. वह बड़े युवा नेता हैं…किसी भी स्टेट में जो कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री बनता है वह किसी और के लिए कोई जगह ही नहीं छोड़ता है.” उनका सीधा इशारा मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की तरफ था.

बाजवा ने कांग्रेस में कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के कुछ मुख्यमंत्री अगर 24*7 365 दिन अगर काम नहीं कर सकते तो उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी किसी और को दे देनी चाहिए.”

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले से ही मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है. सिद्धू ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की शिकायत भी की है. अब प्रताप सिंह बाजवा भी खुलकर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मैदान में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाजवा ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर पंजाब में ड्रग्‍स तस्‍करी के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में रखी सीलबंद रिपोर्ट को उजागर करने और गुनहगारों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इस पत्र को कैप्‍टर अमरिंदर सिंह के खिलाफ माना जा रहा है, क्‍योंकि पत्र में लिखा गया है कि पंजाब सरकार इस मामले में ढंग से पैरवी नहीं कर रही है.

आज का राशिफल, 12 मार्च 2020, दिन- गुरुवार

नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताप सिंह बाजवा के अलावा दिग्‍गज हॉकी खिलाड़ी रहे परगट सिंह ने भी शराब माफिया और खनन माफिया को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था. परगट सिंह ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को लिखे गए पत्र की कापी सोनिया गांधी को भी भेजी थी, जिसमें चुनावी वचनपत्र में किए गए वादों की याद दिलाई गई थी.

LIVE TV