इमाम बुखारी ने शबाना आजमी से खुलेआम की ‘गंदी बात’

इन दिनों न्यूज चैनल पर होने वाली बहस में भाषा के गिरते स्तर से आप चिंतित जरूर होंगे। लेकिन भाषा का यह गिरता स्तर कोई नई बात नहीं।

साल 2001 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बहुचर्चित नहीं था, तब भी खुलेआम नामी हस्तियां एक-दूसरे को बहुत कुछ कह जाती थीं।

कई बार तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर इस कदर बढ़ता था कि खुलेआम गालियां तक दे दी जाती थीं। इस बारे में मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक ट्विट किया है।

इस ट्विट के साथ शेयर किए गए वीडियो में इमाम बुखारी ने खुद शबाना आजमी को वैश्‍या कहा था। यह सब ऑन एयर हुआ था।

यह माजरा एक न्यूज चैनल की बातचीत का है, जिसमें सभ्‍यता की हदें टूटती दिखीं थीं।

वीडियो में वरिष्‍ठ कलाकार शबाना आजमी ने पूछा था कि आप जिहाद के खिलाफ लड़ाई क्यों नहीं शुरू करते। उन्होंने आगे पूछा था, ‘कि क्या भारतीय मुस्लिमों को जिहाद करने की जरूरत नहीं है।’

इस सवाल से बौखलाए इमाम बुखारी ने जवाब दिया, ‘मैं नाचने वालियों और तबायफों को जवाब नहीं देना चाहता हूं।’

हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि उस घटना को शबाना ने 15 साल बाद क्यों याद किया है। तीन जून को शेयर इस ट्विट में शबाना ने लिखा है, ‘नेशनल टीवी पर इमाम बुखारी के इस शूट को देखिए।’

न्यूज चैनल पर शबाना आजमी का वीडियो

LIVE TV