न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद कोहली का फूटा गुस्सा, और फिर…

साउथम्पटन में खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात दे दी। वहीं इस हार से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नंजर आए। इस हार के बाद कोहली ने कहा परफॉर्म करने के लिए टीम में सही मानसिकता वाले लोगों को लाने की जरुरत है। विराट के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट का सेट-अप सफेद बॉल की तरह होना चाहिए जहां पर ऐसे कई खिलाड़ी हों जो उच्च स्तर पर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हों। 

हालांकि अपने बयान के दौरान कप्तान कोहली ने टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, कुछ खिलाड़ियों ने रन बनाने के लिए सही इरादा नहीं दिखाया, जिसके चलते बल्लेबाजी पर अधिक दबाव पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस मैच में संघर्ष करते रहे। उन्होंने पहली पारी में 54 गेंदों पर 8 रन और दूसरी इनिंग्स में 80 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। 

मैच के बाद कोहली ने कहा कि हम अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में मूल्यांकन करना और बातचीत करना जारी रखेंगे। हम ऐसे पैटर्न को फॉलो नहीं करेंगे जिससे हमें नुकसान हो। इसी के साथ ही विराट ने कहा कि हम एक या दो साल तक इंतजार नहीं करेंगे और आगे की योजना तैयार करनी होगी, अगर आप हमारी वनडे और टी-20 टीम देखें तो उसमें काफी गहराई है जिसमें खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं, टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा करने की जरूरत है। 

LIVE TV