नौकरी करने का सुनहरा मौका, RSMSSB ने निकाली हैं इन पदों पर भर्तियां

जयपुरः राजस्थान सरकार 4207 पदों पर राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 करने जा रही है। अगर आप इस राजस्थान पटवारी भर्ती के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट का नाम- RSMSSB राजस्थान पटवारी

रिक्तियों की संख्या- 4207 पद (Non TSP: 3637 & TSP: 570)

वेतनमान – पे मैट्रिक्स Level -5 न्यूनतम वेतन 20800/-

योग्यता – उम्मीदवारों के पास हिंदी देवनागरी स्क्रिप्ट और राजस्थान संस्कृति में ज्ञान होना चाहिए। ग्रेजुएट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और O Level या उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स

या

NIELIT नई दिल्ली, computer concept सर्टिफिकेट कोर्स
या

COPA/ DPCS सर्टिफिकेट
या

कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / डिप्लोमा
या

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
या

RSCIT
या

एक विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ 12 वीं पास सर्टिफिकेट
इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

राष्ट्रीयता – भारतीय

नौकरी स्थान – राजस्थान

आवेदन शुल्क – जनरल / यूआर और EWS के लिए 450 / -& ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 350 / – & SC / ST / PH के लिए 250 / – रुपये क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई मित्र कियोस्क के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।

आयु सीमा : (01.01.2020 को) न्यूनतम 18 अधिकतम 40 वर्ष, सरकारी नियमों के अनुसार आयु छूट लागू

बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाया गया एनकाउंटर , वर्दी में दिखे सलमान से लेकर अमिताभ बच्चन तक…

उम्मीद्वार वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ या https://sso.rajasthan.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2020

LIVE TV