टेनिस : पोट्रो को हराकर इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविक

नोवाक जोकोविकरोम। दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने इटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जोकोविक ने वर्षा से बाधित क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो के सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया।

जोकोविक 6-1, 1-2 से आगे चल रहे थे तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।  बारिश थमने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और जोकोविक ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में उनका सामना बड़ा उलटफेर करने वाले आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा। थीम ने स्पेन के नडाल को मात देकर सभी को हैरान कर दिया।

थीम ने नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले नडाल की यह 2017 में क्ले कोर्ट पर पहली हार है।

नडाल ने हाल ही में बार्सिलोना ओपन और मेड्रिड ओपन का खिताब जीता था। इस हार के बाद भी नडाल इसी महीने के अंत में होने वाले फ्रेंच ओपन जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वह अगर ऐसा कर लेते हैं तो 10वीं बार खिताब जीतेंगे।

दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर जवेरेव और अमेरिका के जॉन इश्नेर आमने-सामने होंगे।

LIVE TV