फ्रेंच ओपन : जोकोविक ने पहली बार जीता लाल बजरी पर खिताब

नोवाक जोकोविकपेरिस| विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीत लिया है। यह लाल बजरी पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में जोकोविक की पहली खिताबी जीत है।

नोवाक जोकोविक का मुकाबला

टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी जोकोविक ने दूसरे वरीय मरे को चार सेट तक खिंचे मुकाबले में 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया। साल 2012 में अमेरिकी ओपन और 2013 में विंबलडन खिताब जीत चुके मरे पहली बार इस आयोजन के फाइनल में पहुंचे थे।

दूसरी ओर, जोकोविक ने 2012 के बाद से चौथी बार यहां फाइनल में जगह बनाई थी। जोकोविक को 2012, 2014 और 2015 में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ जोकोविक ने करियर स्लैम पूरा कर लिया है। वह अब तक सभी चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं।

जोकोविक ने सेमीफाइनल में डेमियन थीम को हराया था जबकि मरे ने स्टानसिलास वावरिंका की चुनौती खत्म करते हुए खिताबी मुकाबले में खेलने का हक हासिल किया था।

जोकोविक अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। उनके नाम छह आस्ट्रेलियन ओपन, तीन विंबलडन और दो अमेरिकी ओपन खिताब हैं।

LIVE TV