नोट बैन से नाराज विदेशी ने कहा- अब नहीं आऊंगा इंडिया
आगरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन का हवाला देकर 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने का फैसला अचानक सुनाकर पूरे देश में ‘अफरातफरी’ मचा दी। पीएम के मंगलवार देर शाम दिए राष्ट्र के नाम सन्देश के बाद से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लेकिन 500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने से विदेशी पर्यटक बेहद परेशान हैं। साथ ही कालाबाजारी चल रही है।
ब्रिटेन से यूपी के आगरा में ताजमहल घूमने आए 55 साल के डेविड अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ताज के टिकट काउंटर पर 3 घंटे तक खड़े रहकर लौट गए। उनका टिकट काउंटर पर कार्ड से पेमेंट नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा- ‘भारत सरकार ने मेरे साथ और सबके साथ गलत किया है। अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने से मैं ताज नहीं देख पा रहा हूं। अब वापस इंडिया नहीं आऊंगा।’
भोपाल से आए राजेंद्र राजन ने बताया कि चाय-पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कार्ड से पेमेंट सिर्फ बड़े होटलों में हो रहा है। खाना बहुत महंगा मिल रहा है।
500 रुपये देने पर मिलते हैं 100 के 4 नोट
सुबह से ही ताजमहल का दीदार करने आए विदेशी पर्यटक गुस्से में हैं। छोटे नोट न होने के चलते वे टिकट नहीं ले पा रहे हैं। ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए का टिकट पड़ता है।
विदेशी पर्यटकों की इस मजबूरी का फायदा उठाने के लिए कुछ लोगों ने यहां सौ के नोट की कालाबारी शुरू कर दी है। कुछ लोग तो 500 रुपए का नोट लेकर 100 रुपए के चार नोट पर्यटकों को बेच रहे हैं।