नोटिस पर पतंजलि का जवाब, कहा- कोरोनिल निर्माण में कानून का उल्लंघन नहीं

कोरोनिल के निर्माण पर जारी नोटिस को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की ओर से कहा गया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं हुई है। वहीं कंपनी की ओर से यह भी साफ किया गया कि कंपनी ने कोरोना किट नामक किसी भी दवा का उत्पादन और उसे घातक कोरोना वायरस के खिलाफ उपचार के तौर पर प्रचारित नहीं किया है।

पतंजलि की ओर से बताया गया कि केवल दिव्य श्वासरी वटी, दिव्य कोरोनिल टैबलेट और दिव्य अणुतेल नाम की दवाइयों को पैकेजिंग कार्टन में पैक किया गया था। जिससे उन्हें आसानी से बाहर भेजा जा सके। नोटिस के जवाब में फर्म ने कहा कि कोरोना किट नाम से किसी भी किट को व्यावसायिक रूप से बेचा नहीं किया गया है। इसी के साथ उसे कोरोना के खिलाफ उपचार के रूप में भी प्रचारित नहीं किया गया। सिर्फ मीडिया के सामने दवा को सफल परीक्षण के तौर पर प्रमोट किया गया है।

यह भी पढ़ें… Delhi : LNJP अस्पताल के डॉक्टर असीम गुप्ता की कोरोना से मौत

LIVE TV