नोटबंदी: BJP आज मनाएगी ‘काला धन विरोध दिवस’, मोदी के मंत्री गिनाएंगे फायदे

नोटबंदीनई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा को आज यानि 8 नवंबर को एक साल पूरा हो चुका है। नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार आज ‘काला धन विरोध दिवस’ के तौर पर मनाएगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राज्यों की राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के बनने के बाद से काला धन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार ने पिछले 8 नवम्बर को 1000 और 500 के पुराने नोटों को अवैध घोषित करार देते हुए नए नोटों को चलन शुरू किया था।

सात साल की बच्ची से दो नाबालिगों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री पीयूष गोयल के 8 नवंबर को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद रहने की संभावना है। चूंकि बुधवार को कैबिनेट की बैठक भी है, लिहाजा शाह को छोड़कर बाकी सभी नेता कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद गुजरात रवाना हो सकते हैं। मोदी इस मौके पर बयान भी जारी रह सकते हैं। गोयल अहमदाबाद में मीडिया को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि जेटली मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां वह ब्लैक मनी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए तय कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि 8 नवंबर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नै में पत्रकारों को संबोधित करेंगी। इसी तरह, रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु में मीडिया से बात करेंगे।

निकाय चुनाव के परिणाम से तय होगी राजनीति की दिशा : अखिलेश यादव

सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ में, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार हैदराबाद में, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चंडीगढ़ में, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु जयपुर में, नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा कोलकाता में और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद 7 नवंबर को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ये मंत्री इस बारे में जानकारी देंगे कि किस तरह से मोदी सरकार ने पहली बैठक में काले धन के खिलाफ एसआईटी बनाने का फैसला किया और किस तरह से नोटबंदी से नक्सल फंडिंग, फर्जी करेंसी आदि पर लगाम लगी है।

LIVE TV