नोटबंदी पर मोदी के खिलाफ बोले भाजपा सेनापति, कहा- ऐसे नहीं आएगा कालाधन  

नोटबंदीनई दिल्‍ली। पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद से कई अटकलें लग रही हैं। उनमें से सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्‍या 500 और 1000 के नोटबंद करने भर से कालाधन खत्‍म हो जाएगा। मोदी की नीतियों से जनता में उम्‍मीद तो जगी है, लेकिन इस बात से लोग अब भी अनजान हैं कि प्रधानमंत्री का कालाधन वापसी को लेकर अगला कदम क्‍या होगा।

कालाधन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। नोटब़ंदी को काउंटर सर्जिकल स्ट्राइक कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भ्रांति निकाल लें कि बैंक अकाउंट में पैसा भरने से ब्लैक मनी सफेद हो जाएगा।

नोटब़ंदी के चलते पैसा सिस्टम के अंदर आया। अब इस पैसे की जांच होगी। आपका पैसा वैध है या अवैध है, सरकार तय करेगी। टैक्स लगेगा, पेनल्टी लगेगी। उन्होंने माना कि नोटबंदी से लोगों को परेशानी हो रही है।

लेकिन उनके ही उज्ज्वल भविष्य के लिए है। बीजेपी पर जमीन खरीदने के विपक्ष के आरोप के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि 2015 में नोटबंदी तय हो गई थी, यह गलत है। नोटबंदी से पहले भाजपा कार्यालयों के लिए जमीन खरीदना महज एक संयोग है।

LIVE TV