नेहा और रोहनप्रीत शादी के बंधन में बंधेंगे, तस्वीरें हुई वायरल
बॉलीवुड की जानीमानी हस्ती नेहा कक्कड़ बहुत जल्द पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी की चर्चा को लेकर इन दिनों सिंगर नेहा कक्कड़ खबरों में छाई हुई हैं। बता दे कि वो पिछले काफी समय से शादी को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उनकी और आदित्य नारायण की शादी खूब छाई रही थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बधेंगे। ऐसे में शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है। इसी बीच एक ऐसी फोटो भी सामने आई है जिसमें दोनों परिवार के साथ एक दूसरे के हाथ थामे हैं।जिसे उनके रोका सेरेमनी की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में रोहन और नेहा बहुत प्यारे लग रहें हैं । तस्वीर में नेहा की गोद में एक गिफ्ट बैग भी रखा हुआ है। तस्वीर में दो लोग अगल-बगल में साथ खड़े दिख रहे हैं । हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। नेहा जिनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि कलर्स के रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के कंटेस्टेंट रोहनप्रीत हैं। इसके बाद रोहनप्रीत उन्हें अंगूठी पहनाते हैं। हालांकि, ये महज एक वीडियो था या फिर सच में उनके आने वाले रिलेशन का हिंट इसकी जानकारी अभी नहीं है।