नेशनल हाइवे पर 20-20 किलो के IED बम बरामद, क्षेत्र में दहशत का माहौल

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़। नेशनल हाइवे पर बम मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

नेशनल हाइवे

मामला मद्देड थाना क्षेत्र का जहां 20 -20 किलो के दो IED बम जमीन में गढ़े मिले।

इस घटना की सूचना मिलते ही बीडीएस टीम प्रभारी बलदाऊ चन्द्राकर की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया।

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, करीब 40 लोग घायल

यह बम सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया था।

बता दें कि मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली में नक्सलियों ने कुछ वर्षों पहले पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा की गाड़ी में विस्फोट किया था। यह घटना मद्देड थाना क्षेत्र की है।

 

 

 

 

LIVE TV