
नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का बुधवार अंतिम दिन है। वहीं, इसकी एग्जाम फीस 17 नवंबर तक भरी जा सकती है। नेट का एग्जाम इस बार 22 जनवरी को होना है।
सीबीएसई की ओर से होने वाले इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अक्टूबर से शुरू हुए थे। सीबीएसई के अधिकारी ने कहा कि अगर ऐप्लिकेशन में कोई गलती रह जाती है, तो 22 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम के लिए बोर्ड 21 दिसंबर को एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। केंद्र और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए होने वाला नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) एग्जाम साल में 2 बार कराया जाता है। हालांकि, जुलाई सेशन के रिजल्ट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। यह टेस्ट 10 जुलाई को हुआ था। वहीं, कश्मीर में यह टेस्ट 28 जुलाई को कराया गया था।
सीबीएसई 84 विषयों के लिए देशभर के 90 शहरों में नेट एग्जाम कराएगा। यह एग्जाम असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के अलावा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी कराया जाता है। जेआरएफ क्वॉलिफाई करने वाले अपने विषय में रिसर्च करने के लिए एलिजिबल होंगे।
सीबीएसई के मुताबिक, 22 जनवरी को नेट के तीन पेपर कराए जाएंगे। पहला और दूसरा पेपर 100-100 मार्क्स का होगा, जबकि तीसरा पेपर 150 मार्क्स का होगा। यह एग्जाम सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगा।