बच्चें ना चाहने की इच्छा में ना खाएं ये नीले-पीले रंग की गोलियां, टेस्ट के साथ होते हैं कई साइड इफेक्ट्स

बाज़ार में कई सारी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स मौजूद हैं जिन्हें असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद 72 घंटों के भीतर स्त्रियों खानी पड़ती हैं. इससे गर्भ ठहरने की संभावना बहुत कम हो जाती है. लेकिन इस गोली को खाने के कई साइडइफेक्ट्स भी हैं.

नीले-पीले रंग की गोलियां

कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स 0.75 MG Tablet को खाने के बाद कई स्त्रियों ने सांस में तकलीफ महसूस की. जिन्हें पहले से सांस संबंधी बीमारी थी उनके लिए स्थिति और तकलीफदेह रही.

गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बाद कई महिलाओं ने होंठ, चेहरे, पलकों, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन भी महसूस की. कई बार यह सूजन कष्टकारी भी होती है.

0.75 MG Tablet खाने के बाद कई स्त्रियों को पेट दर्द की शिकायत की. पेट के निचले हिस्से में मरोड़ के साथ उठने वाला दर्द गर्भनिरोधक गोली खाने की वजह से भी हो सकता है.

रोज सिर्फ एक चीज खाने से प्रोटीन के साथ दिनभर काम करने की मिलती है ताकत

जिन लड़कियों ने असुरक्षित संबंध बनाने के बाद गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन किया उन्होंने मासिक धर्म के दौरान कठिनाई और हैवी ब्लीडिंग की समस्या भी महसूस की. कई लड़कियों ने मासिक धर्म की तारीख में परिवर्तन भी महसूस किया.

कई बार गर्भनिरोधक गोलियों की वजह से स्त्रियां चक्कर आने और लगातार उल्टी की शिकायत लेकर भी डॉक्टर्स से मिलीं.

गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन के बाद महिलाओं को थकान और कमजोरी का अनुभव भी होता है. कुछ महिलाओं के लिबिडो में भी परिवर्तन देखा गया और कुछ ने स्तनों में दर्द और कड़ेपन का अनुभव किया.

LIVE TV