अरविंद ने छोड़ा पीएम मोदी का साथ, बने थे नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष

नीति आयोग के उपाध्यक्षनई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष रहे अरविंद पनगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पनगढ़िया ने शिक्षा क्षेत्र में जाने का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है हालांकि वह 31 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद ही योजना आयोग का नाम परिवर्तित कर नीति आयोग का गठन किया गया था। जिसके बाद 5 जनवरी, 2015 को  अरविंद पनगढ़िया इसके उपाध्‍यक्ष बने थे।

प्यार करने की मिली भयानक सजा, निर्वस्त्र कर बनाया गया वीडियो, अब हो रहा वायरल

इससे पहले अरविंद कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं। इसके अलावा वे एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं। प्रख्यात अर्थशास्त्री पनगढ़िया वर्ल्‍ड बैंक, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, विश्‍व व्‍यापार संगठन और अंकटाड में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

घाटी से आई होश उड़ाने वाली खबर, मर कर भी जिन्दा है आतंकी दुजाना!

यही नहीं अरविंद पनगढ़िया ने लेखन क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने लगभग दस पुस्तकें लिखी हैं। जिसमें से उनकी भारत के संदर्भ में लिखी गई India: The Emerging Giant किताब खासी चर्चित हुई थी।

LIVE TV