निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा सांड, लोगों की मदद से किया रेस्क्यू

Report – Vishal Singh/Gonda

गोंडा नगर कोतवाली के परेड सरकार मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में एक सांढ़ के गिर जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डायल 100 व फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल सूचना दी गई .

सूचना के बाद मदद के नाम पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व डायल 100 बस मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही। स्थानीय ने नगर पालिका को सूचना दी और जेसीबी की मदद मांगी लेकिन घण्टो बीत जाने के बावजूद कोई मदद न मिलने पर स्थानीय युवकों ने स्वयं ही सांढ़ के गले मे रस्सी बांध, व सेफ्टी टैंक को लोहे की रॉड, हथौड़े से तोड़ने में जुट गए।

सांड को बचाया

सेफ्टी टैंक में गिरे सांढ़ को कड़ी मशकत के बाद लोगों ने सांढ़ के गले मे बांधी गई रस्सी के सहारे बहुत मुश्किल से निकाला और सांढ़ की जान बचा उसे रेस्क्यू किया।

इस दौरान स्थानीय लोगों की पहल व उनके द्वारा किए गए नेक प्रयास के बदौलत से सांढ़ की जान बचाई जा सकी। स्थानीय युवक सोमेश शुक्ल ने बताया कि निर्माणाधीन मकान जो मकान मालिक की लापरवाही  है जहां खुले सेफ्टी टांक में सांढ़ जा गिरा .

कई घण्टो से फंसे इस सांढ़ को हम लोगों ने निकाला। नगर पालिका से जीसीबी की मदद मांगी गई थी लेकिन घण्टो तक जेसीबी मदद के लिए नही आई और जब आई तब तक सांढ़ का रेस्क्यू किया जा चुका था।

सुपर 30 में अपने लुक्स की आलोचनाओं पर एक्टर ने सब कुछ रेसिज्म का हिस्सा बताया

इस घटना में बड़ी बात यह निकल कर सामने आई कि लोगों की कर्मठता व उनकी जानवरों के प्रति संवेदना की गहराई इतनी थी कि जिस सेफ्टी टैंक में सांढ़ गिरा था. उसकी गहराई कम पड़ गई और उसकी जान भी बचाई जा सकी लेकिन प्रशासन की लापरवाही की गहराई जस के तस तमाशबीन व संवेदनहीन ही बनी रही।

LIVE TV