ब्राह्मण चेहरे के हाथ होगी यूपी कांग्रेस की कमान, खत्री ने दिया इस्‍तीफा

निर्मल खत्रीलखनऊ । प्रदेश में अगले साल होने वाले वि‍धानसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल खत्री को हटाए जाने की उठ रही खबरों के बीच सोमवार को उन्होंने अपना इस्‍तीफा सोनि‍या गांधी को भेज दि‍या है। सूत्रों का कहना है कि‍ संभवत: उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार भी कर लि‍या गया है।

निर्मल खत्री का इस्‍तीफा मंजूर

गुलाम नबी आजाद के यूपी प्रभारी बनने के बाद से ही संगठन में बदलाव की अटकलें लग रही थी। इस बीच रह रह कर निर्मल खत्री को हटाए जाने की बात आ रही थी। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि‍ खत्री ने अपना इस्‍तीफा सोनि‍या गांधी को भेज दि‍या है, जि‍से स्‍वीकार कर लि‍या गया है।

चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की रणनीति‍ के पीछे गुलाम नबी आजाद द्वारा आलाकमॉन को पूर्व में दी गई रि‍पोर्ट बताई जा रही है। रि‍पोर्ट में भारी भरकम संगठन होने की बात कही गई थी। सूत्रों का कहना है कि‍ अब पार्टी पीके की रणनीति‍ के तहत ब्राहमण चेहरे को अध्‍यक्ष के रूप में पेश करने की दि‍शा में कदम उठा रही है। इसमें वाराणसी से पूर्व सांसद रहे राजेश मि‍श्रा का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।

LIVE TV