कोहेन ने इस बात को ध्यान में रखकर लिखी ‘द हाउस’

निर्देशक एंड्रयू जे कोहेनलंदन : लेखक-निर्देशक एंड्रयू जे कोहेन का कहना है कि जब उन्होंने फिल्म ‘द हाउस’ की पटकथा लिखी तो उन्होंने अभिनेता विल फेरेल की आवाज को ध्यान में रखकर इसे लिखा था।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉम’ के मुताबिक, कोहेन ने बैंग शोबिज को बताया “जब मैं पटकथा लिख रहा था, तो मैं विल की आवाज को ध्यान में रखकर लिख रहा था। उनकी संवाद अदायगी उस तरह की है।”

फिल्म ‘द हाउस’ में फेरेल और एमी पोलर जैसे कलाकार हैं, जो अपनी बेटी के ट्यूशन फीस के भुगतान के लिए पैसे जुटाने के लिए संघर्ष करते हैं।

फिल्म हालांकि हास्य पृष्ठभूमि पर आधारित थी, लेकिन इसने एक गंभीर मसले को भी उभारा। कोहेन का मानना है कि सभी फिल्मों में वास्तविकता का पुट होना चहिए।

LIVE TV