साल खत्म होने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

कुछ दिनों बाद नए साल की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप नए साल का स्वागत बिना किसी परेशानी और बिना टेंशन के साथ करना चाहते हैं, तो दिसंबर खत्म होने से पहले अपने ये 5 वित्तीय कामों को जरूर निपाट लें। आज हम आपको ऐसे 5 वित्तीय कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको दिसंबर खत्म होने से पहले करना बेहद जरूरी है।

निपटा लें ये जरूरी काम

दिसंबर खत्म होने से पहले भर दें इनकम टैक्स रिटर्न

सबसे पहला काम जो आपको दिसंबर के खत्म होने से पहले करना है वो है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना। क्योंकि इनकम टैक्स लॉ के अनुसार डेडलाइन के बाद अपना ITR फाइल करेंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। अंतिम तारिख के बाद आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगता है। हालांकि जिन लोगों की इनकम 5 लाख रुपए से कम है उनपर अधिकतम 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।

बेकार हो जाएगा नॉन-सीटीएस चेक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने करीब 3 महीने पहले सीटीएस चेक को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। RBI की इस गाइडलाइन के मुताबिक, 1 जनवरी 2019 से पूरे देश में नॉन-सीटीएस चेक पूरी तरह बंद हो जाएंगे। 1 जनवरी से बैंक पहले की डेट में जारी हुए नॉन-टीसीएस चेक पर भी पेंमेंट नहीं कर पाएंगे।

चेक कर लें SBI की नेट बैंकिंग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों में बैंकिंग ट्रांजैक्शन के कई नियमों में बदलाव किया है। फिर चाहे वो ATM से कैश विड्रॉल के नियम में बदलाव हो या फिर बैंक में जाकर कैश जमा करने और निकालने के नियम में। इतना ही नहीं बैंक ने लोगों के पैसों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए नेट बैंकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। SBI ने अपने ग्राहकों से Online SBI वेबसाइट के जरिए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए कहा था। अगर आप अपनी नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप जल्द से जल्द मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा लें।

दांत के साथ-साथ शरीर के इन अंगो की भी अच्छे से सफाई करता है टूथब्रश

बदल लें मैगस्ट्रिप वाले कार्ड

RBI के निर्देश को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने अपने ग्राहकों से अपने कार्ड को एक्सचेंज करने को कहा है। मैगस्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड से रिप्लेस करना होगा।ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने मैगस्ट्रिप बेस्ड एटीएम डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले इसको कर दें।

SBI Buddy ऐप से रीइंबर्समेंट क्लेम कर लें

SBI ने अपना मोबाइल वॉलेट SBI Buddy बंद कर दिया है। इसी के साथ उन लोगों का अकाउंट भी बंद कर दिया है जिसमें जीरों बैलेंस है। अगर आप भी SBI का ये ऐप इस्तेमाल करते थे और अब भी इसमे पैसे पड़े हुए हैं, तो जल्द ही रीइंबर्समेंट क्लेम कर लें।

LIVE TV