तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी बढ़ता जा रहा घमासान, अब नितिन गडकरी ने साधा निशाना

नई दिल्ली। हाल ही में देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुए हैं। इन पांच में से तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इन तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी के अंदर जहां एक तरफ आत्ममंथन का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस मसले को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मचता हुआ भी दिख रहा है।

इन राज्यों में बीजेपी की हार को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान आया है। गडकरी ने बीते शनिवार पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक असोसिएशन लिमिटेड के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यहां बोलते हुए गडकरी ने कहा कि सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता। सफलता का श्रेय लेने के लिए लोगों में होड़ रहती है लेकिन नाकामी को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं। गडकरी ने कहा कि नेतृत्व को हार और विफलताओं की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी हिंदी पट्टी वाले 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव हार गई थी। 15 वर्षों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज बीजेपी को यहां हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 2013 से राजस्थान में भी वो हार कर अपनी सत्ता गंवा बैठी थी।

इससे पहले भी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगामी 2019 के चुनावों से पहले बड़ा बयान दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि लोगों को सपने देखना अच्छा लगता है लेकिन जब उनको दिखाए हुए सपने पूरे नहीं होते हैं तो लोग उन नेताओं की पिटाई भी कर देते हैं। गडकरी मुक्त और स्वच्छ बहने वाली गंगा को लेकर बोल रहे थे। इसके तहत एसी एयरबोट की परिकल्पना की गई है जोकि पानी से 10 सेमी ऊपर उड़ने में सक्षम होगी।

11 साल बड़ी होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा के दिवाने हैं पति निक, जानें इसका कारण

इस दौरान बोलते हुए गडकरी ने कहा था कि आज मैं कोई वादा नहीं कर रहा मगर यह कामयाब रहा तो एक क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। जल परिवहन शुरू होगा। हम फ्लोटिंग जेटीस बनाएंगे। पानी साफ होगा। अच्छे घाट बनेंगे। नदी के दोनों तरफ पेड़ लगेंगे। लोग आएंगे और गंगा उन्हें अविस्मरणीय सुख देगी। यह एक सपना है। सपना दिखाने बात कहते हुए गडकरी ने सपने दिखाने वाले लोगों और पिटाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जोरदार तंज भी कसा।

LIVE TV