नींबू और खीरे से बना ये स्पेशल फेस मास्क, दे चेहरे पर ग्लो और निखार…
चेहरे पर निखार और ग्लो लाने के लिए आप तरह-तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में मिलने वाले रेडीमेड फेस पैक्स में हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल होता है और पार्लर में जाकर फेशियल करवाना बहुत मंहगा पड़ता है। ऐसे में चेहरे पर प्राकृतिक सुंदरता और चमक लाने के लिए आप घर पर ही नींबू और खीरे से बना स्पेशल फेस मास्क लगा सकती हैं। गर्मियों में ये फेशियल त्वचा को ठंडक और नमी दोनों देता है साथ ही नींबू में मौजूद ब्लीचिंग गुणों के कारण ये चेखरे पर गजब का निखार लाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह घर पर ही ये स्पेशल फेस पैक बना सकती हैं।
चेहरे पर ताजगी के लिए फेस पैक
खीरे का गूदा निकाल लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 10 मनट तक इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें और सादे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो 1-1 चम्मच नींबू और खीरे के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक सूखने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरा चमक उगेठा और इंस्टैंट निखार आएगा।
INDvAUS :- ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए आज किस्मत आजमायेगी टीम इंडिया, पहला T-20 आज…
चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए फेस पैक
2 चम्मच दही, आधा चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस को एक कटोरी में लें और इसमें 2 विटामिन ई के कैप्सूल्स फोड़कर मिला लें। अब इसमें 3 चम्मच कसे या पीसे हुए खीरे का पेस्ट मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और अच्छी तरह पानी पोछ लें।
ऑयली त्वचा के लिए फेसपैक
एक चम्मच हल्दी में आधा कप खीरे का गूदा और एक चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएँ और चेहरे पर लगाएँ। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। आप इसमें अंडा भी मिला सकते हैं।
क्यों फायदेमंद है ये फेस पैक
त्वचा के लिए खीरा के फायदे- खीरे में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के साथ स्वस्थ और जवां बनाए रखने में मदद करता है। खीरे का रस त्वचा की जलन को दूर करके ठंडक प्रदान करता है। इसलिए ये एस्ट्रिंजेंट और टोनर के रूप में भी काम करता है। खीरे में 95 प्रतिशत पानी मौजूद होता है जिससे त्वचा मॉइश्चराइच रहती है।
त्वचा के लिए नींबू के फायदे- खीरे की तरह नींबू में भी विटामिन सी होता है, जो त्वचा के पोर्स को गहराई तक साफ करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। नीबू में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा में रक्त संचरण को बढ़ाकर उसे स्वस्थ बनाते हैं। स्वास्थ्य गुणों के अलावा, अपने विटामिन सी तथा एंटीआक्सीडेंट गुणों के कारण यह सौंदर्यवर्धक गुणों से भी भरपूर है।