सुबह के लजीज नाश्ता का मज़ा लें, बैंगलोर की इन मशहूर जगहों पर…

शानदार रवा डोसे से लेकर इडली तक का नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है। बैंगलोर का खाना जितना सादा है उतना ही ज्‍यादा स्‍वादिष्‍ट भी है। चाहे आप अपने दिन की शुरुआत एक निवाले से करें या पूरा पौष्टिक भोजन लें, बैंगलोर के नाश्ते का असली स्‍वाद चखने के लिए आपको इस शहर की यात्रा करनी पड़ेगी। इस व्‍यस्‍त शहर में आपको ऐसी कई जगहें मिलेंगी जहां पर आप स्‍वादिष्‍ट नाश्‍ते का मज़ा ले सकते हैं।

सुबह के लज़ीज़ नाश्तेग का मज़ा ले, बैंगलोर की इन मशहूर जगहों पर...

आज इस लेख के ज़रिए हम आपको बैंगलोर शहर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको यहां के बेहतरीन नाश्‍ते का स्‍वाद चखने को मिलेगा। यात्रा के दौरान हमें ऐसे कई अनुभव मिलते हैं जिन्‍हें हम अपनी पूरी जिंदगी अपने साथ रखते हैं। बैंगलोर शहर में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर आपको मुंह में पानी लाने वाले स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन खाने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं बैंगलोर की मशहूर ईटरीज़ के बारे में।

इस 7 फुट लम्बे और 350 किलो वजनी योद्धा के सामने काँप गया था तैमूर, जानें कौन है ये …

साउथ ठिंडीज़

बसावनगुड़ी के साउथ ठिंडीज़ में दक्षिण भारतीय नाश्ते के कई प्रकार के व्‍यंजन मिलते हैं, जो खाने के शौकीन लोगों के लिए किसी नायाब तोहफे से कम नहीं हैं। सुपर क्रिस्पी मसाले से भरे गरम डोसे के अलावा यहां का ब्रेड डोसा भी बहुत पॉपुलर है।

इसके खास व्‍यंजनों में केरल परोट्टा और केसरी भात शामिल है। पीने के लिए कोकम शर्बत से लेकर छाछ तक मिल जाएगी। तो अब अगर आपका मन स्‍वादिष्‍ट डोसा खाने का करता है तो आप सीधा बैंगलोर की इस जगह पर चले आएं। स्थान: बसावनगुड़ी जरूर खाएं: ब्रेड डोसा कीमत: दो के लिए 200 रुपए।

शिवम स्‍नैक्‍स कॉर्नर

नाश्‍ते के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि आप कुछ हैल्‍दी खाएं और उसमें भी आपकी पसंद की कोई डिश हो तो क्‍या बात है। अगर किसी दिन आपका मन नाश्‍ते में कुछ हैल्‍दी या स्‍नैक्‍स खाने का करे तो आपको सीधा शिवम स्‍नैक्‍स कॉर्नर चले आना चाहिए। बैंगलोर के इस ब्रेकफास्‍ट ज्‍वाइंट पर आपको जल्‍दी बनने वाली डिशेज़ खाने का मिलेंगी जिसमे मैगी नूडल्‍स भी शामिल है।

शिवम स्‍नैक कॉर्नर बैगलोर के सबसे ऑफबीट फूड प्‍वाइंट में से एक है। यहां पर अलग-अलग सब्‍जी, मसाले, सॉस और सामग्री से मैगी तैयार की जाती है। शिवम स्‍नैक्‍स कॉर्नर मैगी लवर्स के लिए बढिया जगह है। यहां पर आपको अनियन मैगी, अनियन विली बटर मैगी, चिकन मैगी, आलू वीज़ मैगी जैसी मैगी की कई वैरायटियां खाने को मिलेंगी। स्थान: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के पास चिक्‍कालक्ष्मी लेआउट। क्‍या खाएं: चिकन मैगी कीमत: दो के लिए 200 रुपए।

श्री राघवेंद्र स्‍टोर्स

स्‍थानीय लोगों के बीच श्री राघवेंद्र स्‍टोर्स बहुत मशहूर है और इस वजह से यहां पर हमेशा भीड़ ही रहती है। इस ब्रेकफास्‍ट स्‍पॉट पर पारंपरिक दक्षिण भारतीय खाना मिलता है। इडली-वडा और सविगे भारत जैसे दक्षिण भारतीय व्‍यंजनों के अलावा आपको यहां और भी बहुत कुछ खाने को मिलेगा। इडली-वड़ा कॉम्‍बो में आपको इतना खाना मिलेगा की आपका पेट आराम से भर जाएगा।

इसके साथ होममेड नारियल की चटनी स्‍वाद और खाने को पूरा कर देगी। साउथ इंडिया स्‍पेशल ‘फिल्‍टर कापी’ भी जरूर ट्राई करें। इस ब्रेकफास्‍ट प्‍वाइंट पर आपकी भूख जरूर शांत हो जाएगी और एक बार आने के बाद आपका मन बार-बार यहां आने का करेगा। जगह: मल्‍लेशवरम रेलवे स्‍टेशन के पास क्‍या खाएं: इडली-वड़ा कॉम्‍बो पॉकेट कीमत: दो के लिए 150 रुपए।

कोणार्क शाकाहारी रेस्‍टोरेंट

शहर के पॉपुलर ब्रेकफास्‍ट ज्‍वाइंट में कोणार्क वेजिटेरियन रेस्‍टोरेंट का बहुत नाम है। बैंगलोर के सबसे पुराने रेस्‍टोरेंट में से एक कोणार्क वेजिटेरियन रेस्‍टोरेंट में आपको साउथ इंडियन खाने के एक नहीं बल्कि कई तरह के व्‍यंजन खाने को मिलेंगे।

लांच हुआ 20 का सिक्का, जानें खासियत

यहां सैंडविच की भी कई वैरायटियां खाने को मिलती हैं। स्टोर में उपलब्ध पेय पदार्थों में चाय, कॉफी, मिल्कशेक से लेकर ताजा फलों का रस मिलता है। जगह: श्री कंतीरवा आउटडोर स्टेडियम मेन गेट, फील्ड मार्शल करियप्पा रोड और कमर्शियल स्ट्रीट। क्‍या खाएं: डोसा और केसरी भात कीमत: दो के लिए 800 रुपए।

LIVE TV