दर्दनाक! महीने भर दरिंदगी के घाव से लड़ते हुए नाबालिग ने हारी जिंदगी की जंग

लखनऊ। मेरठ में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। इसका कारण है मारपीट के बाद रेप की घटना से पीड़ित नाबालिग लड़की की मौत। मामले पर बवाल होने का दूसरा बड़ा कारण यह भी था कि यहां दो समुदाय विशेष की बात आ गई थी। इसके तहत सावधानी और सुरक्षा के चलते इलाके में पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई।

सरधना पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष प्रशांत कपिल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उनका कहना है कि मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है।

HAL में सरकारी नौकरी का मौका, 30 हजार रुपये होगा पे-स्केल
खबरों के मुताबिक़ मामला दीवाली की रात (7 नवंबर) का है। 14 साल की लड़की अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान फहीम उर्फ गुड्डू ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुस उससे मारपीट की और बलात्कार करने की कोशिश की। रात में ही परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके बाद से लड़की का अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार को लड़की की मौत के बाद परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। घटना के बाद युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

फूजीफिल्म इंडिया ने लॉन्च किया जीएफएक्स 50आर मिररलेस कैमरा, देखें खासियत

घटना के बाद भाजपा विधायक संगीत सोम पीड़ित परिवार से मिले थे। उन्होंने लड़की के पिता को आश्वासन दिया था कि इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन लड़की की तबीयत खराब ही होती रही। मंगलवार से उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। नाबालिग की मौत की खबर मिलते ही संगीत सोम पहुंचे और कहा कि, शासन-प्रशासन से बात कर पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाएगा।

LIVE TV