
बिहार के मधुबनी जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई, जहां 17 साल की एक दिव्यांग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बताया जाता है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने लड़की की आंखों में लकड़ी डाल दी। लड़की को दरभंगा मेडिकल काॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बहुत नाजुक बताई।

पीड़ित किशोरी के परिजनो का कहना है कि किशोरी बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी । वह न ही बोल सकती और न ही सुन सकती । उन्होंने बताया कि किशोरी मंगलवार 12 जनवरी को बकरी के लिए चारा और घर में जलाने के लिए लकड़ी लेने पास ही के गांव मनहर की ओर नदी के किनारे गयी थी।
वहीं पर किशोरी दरिंदों का शिकार हो गयी । ढेर देर होने पर भी किशोरी घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। वह उन्हें एक झाड़ी में बिना कपड़ों के खून से लतपत बेहोशी की हालत में मिली। घरवालों ने उसे तुरंंत ही मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया मधुबनी अस्पताल उसकी यह हालत देखकर उसे तत्काल ही दरभंगा अस्पताल में भेज दिया।डॉक्टरों का कहना है, कि किशोरी की आंखें लकड़ी डालने से फूटी हैं ।
इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक फरार हैं । पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हैं।




