नाग पंचमी पर शोभा यात्रा निकाले गए श्रद्धालु आए करंक की चपेट में, दो युवतियों की मौत, 26 घायल

 

Report – Ravi Pandey

सोनभद्र में सावन मास के तीसरे सोमवार व नाग पंचमी के अवसर पर विगत वर्षो की भांति आज भी चोपन के शिव भक्तों द्वारा जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में सोमनाथ शिव मंदिर जल चढ़ाने के लिए सोन नदी से जल लेकर शोभा यात्रा निकालते हुए डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे।

यह शोभा यात्रा महलपुर और गोठानी के बीच पहुची थी कि टेलर ट्रक में लगे झण्डे पर 11 हजार का हाईटेंशन बिजली का तार झंडे के सम्पर्क में आने से 26 लोग घायल हो गए । टेलर पर लगे झण्डे के सम्पर्क में आये लगभग 20 से ज्यादा संख्या में लोग घायल हो गए जबकि दो युवतियों की मौत हो गयी।

सोनभद्र में चोपन बैरियर के पास से सोन नदी से जल भर कर शिव भक्त शोभा यात्रा निकाल कर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे। यह शोभा यात्रा महलपुर तिराहे के पास पहुची थी की अचानक 11000 हजार का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के सम्पर्क में आ गया जिसमे तकरीबन 26 से ज्यादा लोग घायल और दो खुशबू पुत्री रामचन्द्र व रानी पुत्री शिव कुमार की मौत हो गयी जबकि तीन गम्भीर रूप से घायलो को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

इस शोभा यात्रा में गम्भीर रूप से घायल श्वेता पुत्री राम त्यागी निवासी सिंदुरिया सोनम पुत्री राम सजीवन निवासी सिंदुरिया रोजी पुत्री निजाम खान निवासी चोपन बैरियर को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। जबकि राधिका पुत्री राजेश निवासी सिंदुरिया खुशबू पुत्र गंगाराम निवासी चोपन अंजू द्विवेदी पत्नी संजय निवासी सरदार निवासी चोपन मुन्नी देवी निशा पुत्री महेंद्र चोपन रंजना पुत्री निवासी चोपन सीमा पत्नी संतोष निवासी निवासी नेहा साहनी निवासी घायल हो गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि शिव भक्त लोग शोभा यात्रा निकाल रहे थे जिसमें किसी तरह करेन्ट आ गया जिसमें अभी तक 20 लोग घायल है जिनका समुचित इलाज किया जा रहा है जबकि दो की मौत हो गयी है।

इस दुर्घटना के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जुगैल थाना इलाके के महलपुर तिराहे पर हाई टेंशन तार में टेलर पर लगा झंडा सम्पर्क में आने से बिजली करेन्ट आ गया जिसमें 20 लोग घायल हो गए जबकि दो लोगो की मौत हो गयी और तीन लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।

LIVE TV