नागरिक संशोधन बिलः धारा 144 लागू, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल मार्च

REPORTER- KULDEEP

झांसी. नागरिक संशोधन कानून को लेकर दिल्ली ब अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को 1 सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इन सारी बातों को लेकर झांसी जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने मंगलवार को नगर भ्रमण करते नजर आए।

हमीरपुर में पीसीएफ खाद खरीद केंद्र पर किसानों से बदसलूकी कर रहे शराबी कर्मचारी

कड़ाई से किया जा रहा है पालन

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन आदि पूरी तरह से रोक के दायरे में है,

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने की सोच रहे तो एक बार इन जगहों पर डालें नजर!

धारा 144 का पालन कराने के लिए झांसी जिले के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं, उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

LIVE TV