नागरिकता कानून हिंसा में मारे गए युवक की जांच शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

REPOTER-VIJAY KUMAR

मुजफ्फरनगर=मुज़फ्फरनगर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के दौरान जहां एक युवक नूरा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी वही करोड़ो की सरकारी व गैरसरकारी समाप्ति में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया था ।

नूरा की। हत्या के बाद उसके भाई उमर दराज ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कराया थी । जिसके बाद परिजनों के आग्रह पर एसएसपी द्वारा डीएम को एक पत्र मजिस्ट्रेट जांच के लिये लिखा था। जिसपर जिलाधिकारी के आदेश पर नूरा हत्याकांड की मजिस्ट्रट जाँच शुरू हो गयी है।नूरा हत्या कांड की जाँच एसडीएम करेंगे।जिससे नूरा के परिवार को सही न्याय मिल जाये।

जाँच के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम अमित कुमार ने बताया की यह वादी है मोहम्मद उमर दराज उनके द्वारा 1 तहरीर थाना सिविल लाइन में दी गई है जिसमें उनके द्वारा कहा गया है उनका एक भाई था उसके भीड़ में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी इस प्रकार की तहरीर दी थी।

इस आधार पर एसओ द्वारा मुकदमा संख्या 710 /2019 में धारा 302 में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्री दीपक कुमार डिप्टी कलक्ट्रे मुख्यालय को सीआरपीसी के अंतर्गत जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 50 हजार का ईनामी घायल

और उनके द्वारा इस जाँच को आगे बढ़ाते हुए परसों अखबार में एक विज्ञापन दिया गया है यदि किसी को इस जांच के बारे में साक्ष्य देना हो तो वह साक्ष्य उनके न्यायालय में दे सकता है और वह जांच उन्हीं के द्वारा कंप्लीट की जा रही है।

LIVE TV