नागजी बांध से अवैध मिट्टी खोदते मशीन को किया जब्त, डंपर ट्रैक्टर हुए फरार, एक गिरफ्तार !

रिपोर्ट – स्वतंत्र राज पुरोहित

राजस्थान :जहाजपुर मांडलगढ़ रोड पर स्थित नागदी बांध पानी के अभाव में पूरा सूख चुका है | जिसके अंदर उपजाऊ काली मिट्टी पेटे के अंदर मौजूद है | जिसको खेतों में डालने के लिए लोग डंपर ट्रैक्टर के माध्यम से इसे यहां से ले जा रहे हैं |

वही इस मौके का फायदा उठाकर ईंट भट्टे वाले भी यहां से मिट्टी ले जाकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं | तहसीलदार दौलत सिंह ने आज मौके पर जाकर अवैध मिट्टी दोहन रोकने के लिए कार्यवाही की |

जिसमें नागदी बांध मे अवैध रूप से मिट्टी खोदते एलएनटी को जब्त कर एलएनटी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द किया |

तहसीलदार दौलत सिंह ने बताया कि नागजी बांध के पेटे से तकरीबन 50 डंपर अवैध मिट्टी दोहन कर चुके हैं | अवैध हो चुके खनन की नपाई खनन विभाग के द्वारा करवा कर तहसीलदार की इस कार्रवाई से अवैध रूप से मिट्टी ले जाते लोगों में हड़कंप मचा है |

क्या आने वाले समय में भारत में रोबोट बन जायेंगे जीवन का अभिन्न अंग ?…

मौके पर की गई कार्रवाई पर पुलिस एक घंटा लेट पहुंचने पर तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों को लताड़ लगाई तो पुलिसकर्मियों में कहा कि जीप पंचर होने की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाए |

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा ने 2 दिन पूर्व नागदी बांध से मिट्टी के हो रहे अवैध को रोकने के लिए पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी थी |

इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस कानूनगो कैलाश मीणा, गिरदावर अमर सिंह, भू-निरीक्षक दीपक तुंनगरिया, सम्तान मीणा मौजूद थे।

 

LIVE TV