नाइटक्लब में भगदड़ मचने से गई 6 लोगों की जान, कई घायल

रोम। इटली के एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने के बाद छह लोग मारे गए, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बीबीसी के मुताबिक, भगदड़ की घटना कोरिनाल्डो के लैंतर्ना अजुरा नाइटक्लब में शनिवार तड़के हुई। क्लब में फेरा एबास्ता का कॉन्सर्ट हो रहा था और माना जा रहा है कि 1,000 लोग अंदर मौजूद थे।

इटली के समाचार एजेंसी एएनएसए ने बताया कि देश की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ तब शुरू हुई जब किसी ने क्लब में तकलीफ पहुंचाने वाले घातक पदार्थ का छिड़काव कर दिया। मृतकों में पांच नाबालिग हैं और छठी मृतका उनमें से एक की मां है।

एंकोना के पुलिस प्रमुख ओरेस्ते कैपोकासा ने सार्वजनिक समाचार सेवा प्रदाता राय न्यूज को बताया कि 13 घायलों की हालत नाजुक है, जबकि अन्य 60 को मामूली रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घातक पदार्थ, जो संभवत: पेपर स्प्रे था, उसके छिड़काव से लोग घबराहट महसूस करने लगे और इधर-उधर भागने लगे।

रिलीज होने के पहले दिन ही ‘केदारनाथ’ ने कमाए 7.25 करोड़ रुपये

कॉन्सर्ट में मौजूद एक किशोर ने एएनएसए को बताया कि आपातकालीन निकास द्वार बंद था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि निकास द्वार पर बैरिकेड गिरने के बाद नाइटक्लब के परिसर के बाहर लोग हताहत हुए हैं। दमकलकर्मियों ने कहा कि नाइटक्लब के अंदर कोई पीड़ित नहीं मिला।

योगी सबसे अयोग्य मुख्यमंत्री, सिर्फ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के विशेषज्ञ : सपा

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें एंकोना की क्षेत्रीय राजधानी भेजा गया है।

LIVE TV