नविन पटनायक -जगन मोहन रेड्डी की जीत पर मोदी ने दि बधाई…

पांच साल राज करने के बाद मोदी एक बार फिर सत्ता में आ रही है ,देश के कई हिस्सों में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, लेकिन दो राज्य ऐसे हैं जहां पर मोदी लहर का असर नहीं हुआ. ओडिशा और आंध्र प्रदेश. इन दोनों राज्यों में जीत का परचम लहराने वाले जगन मोहन रेड्डी, नवीन पटनायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नवीन पटनायक के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘नवीन बाबू, आपको एक और जीत के लिए बधाई. आने वाले टर्म के लिए आपको बधाई’.नरेन्द्र मोदी

नवीन पटनायक के अलावा उन्होंने जगन मोहन रेड्डी के लिए अलग से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘आंध्र प्रदेश में शानदार जीत के लिए बधाई. आपको एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं’.

 नरेन्द्र मोदी

नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के साथ कई संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, चुनाव से पहले संकेत मिल रहे थे कि जगन-नवीन दोनों का ही एनडीए के प्रति सॉफ्ट रुख है. क्योंकि दोनों ही दलों ने चुनाव से पहले किसी दल का समर्थन नहीं किया था और ऐलान किया था कि जो भी पार्टी सरकार बनाने के हक में होगी, हम उसका साथ देंगे. ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि क्या दोनों दल सरकार बनने के बाद एनडीए के साथ जुड़ेंगे.

मोदी

बता दें कि दोनों राज्यों में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी क्लीन स्वीप किया है. यहां जगन मोहन की पार्टी ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट अपने नाम कर ली हैं, इसी के साथ ही चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी का सूपड़ा साफ हो गया है

क्या अदनान सामी करेंगे किशोर कुमार की बायोपिक में काम ?

लोकसभा के अलावा विधानसभा में भी जगन का जादू चला है. यहां पर उन्होंने 175 में कुल 143 सीटों पर जीत हासिल की, तो वहीं टीडीपी सिर्फ 31 सीटों पर ही सिमट गई. यानी चुनाव से पहले टीडीपी ने जो एनडीए को छोड़ दिया था, उसका उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है.

LIVE TV