नवाबों की नगरी लखनऊ में फिल्म फोरम कार्यक्रम का हुआ आयोजन , सैकड़ों युवा कलाकारों ने लिया हिस्सा…

बॉलीवुड दुनिया में  हर साल सैकड़ों फिल्में आती हैं और उसमें हजारों युवा कलाकार अपने अभिनय से अपनी किस्मत आजमाते हैं। कुछ ऐसा ही प्लेटफार्म राजधानी लखनऊ में भी सजाया गया जहां पर देश के जाने-माने फिल्मकार युवाओं से सीधे मुखातिब होने पहुंचे और बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार अनुप्रिया को इनका ने लाइव टुडे से की एक्सक्लूसिव बातचीत की।

 

 

कहते हैं जहां जहां हो वहीं राह भी होती है और उसी राह को आसान बनाने के लिए नवाबों की नगरी में लखनऊ फिल्म फोरम नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया। एक जमाना था जब यूपी के कलाकारों को वह प्लेटफार्म और वह मौका नहीं मिल पाता था कि वह सिनेमा जगत में अपनी पैठ जमा सकें लेकिन अब समय बदल चुका है और और इसी जागरूकता को फैलाने के लिए लखनऊ फुल फॉर्म कार्यक्रम में युवाओं से सीधे संवाद किया गया और वह किस तरीके से फिल्मी दुनिया में अपने आप को मजबूत कर सकते हैं इस पर सलाह भी दी गई।

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार से क्लीन चिट, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और…

लेकिन इस कार्यक्रम में देश के जाने माने फिल्म कार कलाकार कहानीकार शिरकत करने पहुंचे जिसमें चित्रांगदा सिंह अनुप्रिया गोयंका गौतम तलवार मुकेश छाबरा समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए। इन लोगों ने युवाओं से उनकी मन की बात जानी और उनके सवालों का जवाब दिया तो वही प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

जब टैलेंट की भरमार हो और भरपूर मेहनत हो तो राह कितनी भी कठिन हो आसान हो जाती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार अनुप्रिया गोयनका ने। टाइगर जिंदा है, वॉर, पद्मावत जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपनी कलाकारी का जौहर दिखा चुकी अनुप्रिया गोयंका भी लखनऊ फिल्म फोरम में शिरकत करने पहुंची और हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने कैरियर से जुड़ी हुई बातें शेयर की।

कहते हैं टैलेंट कितना भी हो लेकिन अगर उसे परखने वाला सही उस्ताद ना मिले तो वह टैलेंट कहीं ना कहीं बर्बाद हो जाता है। कुछ ऐसा ही काम करते हैं देश के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने यूपी के उभरते हुए कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका दिया है और छुपे हुए कलाकारों को भी फिल्मी जगत में प्लेटफार्म प्रदान कर रहे हैं। उनका मानना है कि अब कलाकारों को सिर्फ मुंबई भागने की जरूरत नहीं हम खुद उनके पास तक आए हैं उनके सपनों को साकार करने के लिए।

 

LIVE TV