‘नवरस कार्यक्रम’ के दौरान बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक नृत्य, डीएम ने बच्चों को दिया सफलता का गुरु मंत्र 

रिपोर्ट -सतीश कुमार

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में सेंट एंथोनी स्कूल द्वारा “नवरस कार्यक्रम ” के तहत वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से संत ,श्रृंगार, हास्य, करुण, वीर ,वात्सल्य सहित अदभुत रस  डांस के जरिये प्रस्तुत किया गया ।

‘नवरस कार्यक्रम

स्कूली बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में पहुँचे हुए थे जिस कार्यक्रम में बतौर अतिथि डीएम डॉ आदर्श सिंह सहित तमाम वीआईपी भी वहां पहुँचे, नवरस कार्यक्रम में माशूम छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों द्वारा तमाम मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

दिल्ली के बाद गाजियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, आज चौथे दिन भी यही हाल

जिनमें क्लास थर्ड और फोर्थ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत अदभुत रस काफी अदभुत रहा ,कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य अतिथियों द्वारा टॉप करने वाले बच्चो को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया और मंच से डीएम ने बच्चों को सफलता पाने का गुरु मंत्र भी दिया आप भी सुने

 

 

LIVE TV