
यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं कल 25,858 नए मामले आए हैं, 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।
आगे उन्होंने बताया कि अब तक 14,22,000 मीट्रिक टन गेहूं को खरीदा जा चुका है। यह क्रय की प्रक्रिया 15 जून तक संचालित रहेगी। चीनी मिलों में भी उत्पादन चल रहा है। वर्तमान वर्ष में 60% से अधिक किसानों को गन्ने का भुगतान दे दिया गया है।
उधर ऑक्सीजन एक्सप्रेस 10 ऑक्सीजन टैंकर के साथ झारखंड के जमशेदपुर से लखनऊ पहुंची। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, हमारे पास 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आई है, हम ऑक्सीजन कानपुर और लखनऊ भेज रहे हैं। 6 कंटेनर लखनऊ और 4 कंटेनर कानपुर के लिए हैं।