नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस ने दिखाया ठेंगा, कर रहे थे ये मांग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में गए क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक और झटका मिला है। बता दें कि पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के लिए चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट चाह रहे थे लेकिन उनकी इस मर्जी की अर्जी कांग्रेस आलाकमान ने नामंजूर कर दी।

दरअसल जिस सीट से सिद्धू अपनी पत्नी को टिकट दिलवाना चाह रहे थे उस सीट से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को उम्मीदवार बनाया है। खबर तो ये भी चल रही है कि मनचाही सीट ना मिल पाने की वजह से सिद्धू दंपति कांग्रेस से नाराज हैं।

हालांकि एक न्यूज चैनल से बात करते हुए नवजोत कौर ने कहा, ‘चंडीगढ़ से टिकट ना मिलने कि मुझे कोई भी निराशा नहीं है। चंडीगढ़ से मैंने दावेदारी जरूर पेश की थी लेकिन मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं।’

अमृतसर से टिकट न मांगने के पीछे उन्होंने कहा, ‘अमृतसर से मैंने टिकट की दावेदारी पेश ही नहीं की क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में कांग्रेस के कैंपेन के लिए काफी बिजी रहने वाले हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अमृतसर जैसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में पूरा प्रचार करना और संभालना मेरे बस की बात नहीं थी। इसी वजह से मैं चंडीगढ़ से दावेदारी पेश कर रही थी।’

धारा 370 हटी तो 2020 तक कश्मीर को भारत से अलग कर लेंगे: महबूबा मुफ्ती

नवजोत कौर ने कहा कि वे प्रचार अभियान में कांग्रेस का साथ देंगी। उन्होंने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू पूरे देश में कांग्रेस के लिए और मैं पंजाब में कांग्रेस के लिए दिल से प्रचार करूंगी। हम पार्टी के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे। टिकट देना या ना देना ये पार्टी का फैसला है जो हमें मान्य है।’

LIVE TV