इंदौर : मासूम का शव चीटियों ने नोचा, 4 निलंबित

नवजात शिशुइंदौर| इंदौर के जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु (बालिका) की पहले कर्मचारियों की कथित लापरवाही के चलते मौत हो गई और बालिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया तो उसे चीटिंयों ने नोच डाला। इस घटना के लिए जिम्मेदार चिकित्सक और तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा, “जिला चिकित्सालय इंदौर में भर्ती संगीता के नवजात शिशु को सामान्य प्रसव के बाद पोस्टनेटल वार्ड में रखा गया। प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि अस्पताल में दूसरे दिन पर्याप्त देख-रेख के अभाव में शिशु की मृत्यु हुई है।”

नवजात शिशु की मौत

मिश्रा ने कहा, “इस प्रकरण में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनुभा श्रीवास्तव के विरुद्ध संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, इंदौर ने कार्रवाई की सिफारिश की। लिहाजा सरकार ने डॉ. अनुभा के निलंबन का आदेश जारी किया। संयुक्त संचालक ने स्टाफ नर्स सुशीला रालेभात, आया छोटी बाई, सफाई कर्मी मधु बाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।”

सूत्रों के अनुसार, सिरपुर निवासी सुरेश बघेल की पत्नी संगीता ने जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया था। सोमवार सुबह उसका निधन हो गया, परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टॉफ की लापरवाही के चले बच्ची का ठीक से उपचार नहीं हुआ और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।

सूत्रों के अनुसार, बच्ची का शव जब पोस्टमार्टम हाउस में रखा था, तब उस पर चीटियों के पाए जाने की बात सामने आई।

सिविल सर्जन डॉ. रतन खंडेलवाल ने आईएएनएस से कहा, “बच्ची के उपचार में लापरवाही और शव को चीटियों द्वारा नोचे जाने की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश जिलाधिकारी पी. नरहरि ने दिए हैं।”

LIVE TV