नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले सत्र में ही बनाया रिकॉर्ड, 128 % ज्यादा हुआ काम !

मोदी सरकार इस बार अटैकिंग मोड में उतरी है | अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही संसद सत्र में काम का रिकार्ड बना रही है | सरकार अब तक 14 विधेयक लोकसभा से पास करवा चुकी है, और इतने ही संख्या में और विधेयक सरकार पास कराने की तैयारी में है |

राज्यसभा में बहस के दौरान गुलाम नबी आजाद कह चुके हैं कि कई बिलों के प्रावधानों में सुधार की जरूरत है | मगर उचित चर्चा के अभाव में खामियों के साथ विधेयक पास हो जा रहे हैं | विपक्ष का कहना है कि अभी संसदीय समितियों का भी गठन नहीं हुआ है | जिससे बिलों को स्क्रूटनी के लिए भी नहीं भेजा जा रहा है |

लोकसभा के कामकाज पर नजर रखने वाली पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च नामक संस्था ने हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा 17 वीं लोकसभा में पिछले 20 वर्षों से ज्यादा कामकाज हुआ. इस बार 128 प्रतिशत प्रदर्शन रहा है | बता दें कि सरकार की ओर से प्रस्तावित विधेयकों को पास कराने के मद्देनजर संसद सत्र की अवधि भी दस दिन बढ़ाने पर विचार चल रहा है |

 

तीन तलाक पर ओवैसी बोले कुछ ऐसा कि लोकसभा में लगने लगे ठहाके ! देखें…

 

सरकार अब तक लोकसभा में एक दर्जन से अधिक बिल पास करा चुकी है | कुछ विधेयक राज्यसभा में भी पास हो चुके हैं | बाकि विधेयक राज्यसभा में पेश होने की लाइन में लगे हैं |

जो विधेयक लोकसभा से पास हुए है उनमें-

राइट टू इंफार्मेशन अमेंडमेंट बिल, 2019, द बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपोजिट स्कीम्स बिल, 2019, द अप्रोप्रिएशन नंबर 2 बिल, 2019, द मोटर वेहिकल्स अमेंडमेंट बिल, 2019, द सेंट्रल यूनिवर्सिटीज(अमेंडमेंट) बिल, 2019, द प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन राइट्स बिल, 2019, द अनलॉफुल एक्टिविटीज(प्रिवेंशन) अमेंडमेंट बिल, 2019, एनआईए संशोधन बिल, 2019,  द फाइनेंस नंबर 2 बिल, 2019, द न्यू डेल्ही इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंट्रल बिल, 2019, द डेंटिस्ट्स अमेंडमेंट बिल, 2019, द इंडियन मेडिकल काउंसिल(अमेंडमेंट), बिल, 2019, द सेंट्रल एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिजर्वेशन इन टीचर्स काडर बिल, 2019, स्पेशल इकोनमिक जोन्स, आधार एंड अदर लॉज, जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन बिल जैसे विधेयक पास हो चुके हैं |

 

LIVE TV