नजमा आपी ने कंगना रनौट पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

कंगना रनौत की मिमिक्री करने वाली आर्टिस्ट नजमा आपी उर्फ सलोनी गौर ने एक बार फिर कंगना रनौट पर तंज कसा है। रिहाना और ग्रेटी थनबर्ग के किसान आंदोलन के सपोर्ट में ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो चुकी है। कंगना ने जिस प्रकार से रिहाना के ट्वीट पर रिप्लाई किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

जल्द ही नजमा आपी ने कंगना पर ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि , “बेचारी कंगना अकेले किस- किस को रिप्लाई करेगी। बस करो अमेरिकियों।” मालूम होगा कि रिहाना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? रिहाना ने इसके साथ फार्मर्स प्रोटेस्ट हैशटैक का भी इस्तेमाल किया। 

रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।

अकाउंटेंट मोनिका और वेयरहाउस सुपरवाइजर रोनाल्ड के घर 20 फरवरी, 1988 को पैदा हुईं रिहाना के पैरेंट्स तभी अलग हो गए थे, जब वह महज 14 साल की थीं। साधारण परिवार और फिर पैरेंट्स के डिवोर्स से रिहाना की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा था।

जब रिहाना 15 साल की थीं तो प्रोड्यूसर इवान रोजर्स की ओर से लिए जा रहे ऑडिशन में पहुंची थीं। यह उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था और वह पॉपस्टार के तौर पर दुनिया में छा गईं। रोजर्स ने रिहाना के ऑडिशन में आने के किस्से को याद करते हुए बताया था, ‘जब वह कमरे के अंदर आईं तो ऐसा लग रहा था कि जैसे दो अन्य लड़कियों का वजूद ही नहीं है।’

LIVE TV