नगर निगम की लापरवाही और पुलिस के फर्जी मुकदमे के खिलाफ सौकड़ों लोगों किया प्रदर्शन

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ-: राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही डेंगू जैसी महामारी बीमारी से परेशान लोगों ने तेलीबाग के अंबेडकर नगर में राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज द्वारा अवैध रूप से सरकारी तालाब को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्र मे नालियों का पानी जो तालाब में जा रहा था उसे रोक दिया गया है। इसी विरोध में आज निवासियों ने रमाबाई चौकी स्थित धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नगर निगम और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

तेलीबाग बाजार स्थित अंबेडकर नगर के निवासियों ने गलियों में जलभराव और नालियों का पानी वापस घरों में घुसने को लेकर कई बार लिखित सूचना नगर निगम को दी इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसी दौरान डेंगू से 2 निर्दोष लोगों की मृत्यु भी हो गई ।जिस पर प्रशासन ने संज्ञान भी नहीं लिया इसी से परेशान होकर विगत दिनों पूर्व क्षेत्रवासियों ने तेलीबाग बजार रायबरेली रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन किया इसके तुरंत बाद सीओ कैंट एसडीएम सरोजनीनगर चंदन पटेल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों से वाद-विवाद करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

जिसमें लगभग 200 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राम भरोसे स्कूल की दीवार को तुड़वाते हुए उक्त तालाब में नालियों का पानी निकलवा दिया था। और आश्वासन दिया था कि जब तक पूर्ण रूप से नाली- नाले का निर्माण नहीं होता तब तक पानी उसी सरकारी तालाब में जाता रहेगा। और तत्कालीन राम भरोसे मैकू लाल की स्कूल की जमीन की नपाई के लिए आदेश दिया था।

PWD के ठेकेदार सुभाष चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जिसे रामभरोसे स्कूल ने दोबारा से बंद कर दिया वहीं निवासियों ने नगर निगम और पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर आज सड़कों पर उतरे और जो निर्दोष लोगों के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया उसे वापस लेने और नगर निगम को क्षेत्र में हो रहे जलभराव से निजात पाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे वही मौके पर पहुंचे नवनियुक्त एसडीएम सरोजनीनगर ने निवासियों से वार्ता की और बातचीत के दौरान निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द क्षेत्र में हो रहे जलभराव की समस्या को दूर कराने और पुलिस द्वारा जो निर्दोष लोगों पर मुकदमा लिखा गया उस पर गंभीरता से विचार करेंगे किसी बात को लेकर लगभग 3 घंटे से चल रहा धरना प्रदर्शन निवासियों ने समाप्त किया।

LIVE TV