छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन की हालत गंभीर

नक्सलियों के खिलाफरायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन में बड़ी कामयाबी मिलने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक इस ऑपरेशन में लगभग 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है लेकिन इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की भी खबर है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान 5 जवान घायल हो गए हैं। जिनमें से तीन की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

इस ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग दस बजे चिंतागुफा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस हमले में हमारे दो जवान भी शहीद हुए हैं वहीं नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिए उस क्षेत्र से निकालकर इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में 7 नक्‍सलियों समेत सुकमा के कुकानर से भी 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV