नकली दवा बेचने वालों को तगड़ा झटका, सरकार ने लगाई ज़बरदस्त लगाम

नकली दवालखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया है कि नकली दवा का कारोबार करने वालों पर वह पूर्णतया अंकुश लगाएंगे। कहा कि जिस विभाग की मुझे जिम्मेदारी मिली है वह भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए बदनाम रहा है लेकिन, मैं इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊंगा। मैं उस परिवार से आता हूं जिसने कभी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया।

सुबह स्वास्थ्य भवन में विभागीय सहकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद वह विधान भवन स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री खुद को फिट रखने के लिए मैं सीढ़ियां चढ़कर स्वास्थ्य भवन के चार फ्लोर तक गया। आखिरी पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सेवा के वादे के साथ उन्होंने खामियों को दूर करने का एलान किया। कहा, यह जज्बा मैंने अधिकारियों की आंखों में भी देखा है।

स्वास्थ्य महकमे में कई बार आग लगने और साक्ष्यों को नष्ट करने का सवाल आया तो मंत्री ने कहा कि फाइलों के डिजिटाइजेशन के लिए एक्शन प्लान मांगा है। प्राइवेट प्रैक्टिस समेत कई नियमों की अनदेखी पर मंत्री ने कहा कि यह सरकार बदलाव के लिए आयी है। कानून का सख्ती से पालन कराएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की हर अच्छी चीज को बढ़ावा देंगे और खराब चीजों पर रोक लगाएंगे। समाजवादी एंबुलेंस सेवा की बात आयी तो कहा कि इलेक्शन कमीशन ने ही एंबुलेंस से समाजवादी शब्द हटवा दिया था। यह एंबुलेंस चलेगी। इसका नाम बाद में तय कर लेंगे। आम आदमी को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।

सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने यूपी स्वास्थ्य एप बनाने की योजना बनाई है। यह स्मार्ट और फीचर फोन पर लाया जाएगा। इसके लिए निर्देश दिया गया है कि दस हेल्थ सर्विसेज को चिह्न्ति करें जिसकी आम लोगों को जरूरत हो। उन्होंने कहा कि दस कॉमन बीमारियों का ट्रीटमेंट प्रोटोकाल भी बनना चाहिए, जिसकी जांच अस्पतालों में कराने की व्यवस्था होगी। उन्होंने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक के लिए भी कई प्राथमिकताएं गिनाई।

विभाग में भ्रष्टाचार दूर करने पर मंत्री का जोर है। उन्होंने कहा कि आज विभाग को मैं समझा हूं। इसीलिए ई-टेंडरिंग के जरिए काम काज तय होंगे।

LIVE TV