नए साल से पहले कानपुर को मिली मेट्रो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो परियोजना और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। दोनों परियोजनाओं के लिए पूरे उत्तर प्रदेश को बहुत-बहुत बधाई।

Image

प्रधानमंत्री ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है। हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते है। कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।

Image

पीएम मोदी ने आगे कहा, साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर। साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर। आज कानपुर मेट्रो को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई अब 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है। दशकों तक हमारे देश में ये स्थिति रही कि एक हिस्सा का तो विकास हुआ, दूसरा पीछे ही छूट गया। राज्यों के स्तर पर, समाज के स्तर पर इस असमानता को दूर करना उतना ही जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।

इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का सफर भी किया। जहां उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एंव आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। बता दें कि 29 दिसंबर 2021 से शहरवासी इस मेट्रो ट्रेन का सफर का सकेंगे।

LIVE TV