धोनी ने हार के बावजूद भारत के लिए यादगार बनाया मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास मुकाम हासिल किया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों फैंस को उस पल का इंतजार था जब माही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह उपलब्धि हासिल करें. यह वही रिकॉर्ड है जिसके लिए धोनी को दो महीने तक का इंतजार करना पड़ा.

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन (10000 ODI Runs) पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में एक रन बनाते ही धोनी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इससे पहले धोनी भारत के लिए 9999 रन बना चुके थे, लेकिन दो महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2018 में खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में वह इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुए थे और इस रिकॉर्ड से केवल एक रन दूर रह गए थे.

एक नए साल पर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में धोनी ने यह कारनामा कर दिखाया. वैसे तो धोनी वनडे इंटरनेशनल मैचों में बहुत पहले 10 हजार रन पूरे कर चुके हैं और उनके नाम 10, 224 रन दर्ज है. लेकिन, इसमें 174 रन एशियाई एकादश के लिए बनाए थे. उन्होंने साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए खेले तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे.

जम्मु-कश्मीर के बाद देश के इस हिस्से में आए भुकंप के झटके

धोनी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के लिए उनसे पहले ये उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं.

LIVE TV