पत्नी और बच्चे से बदसुलूकी करने पर एमिरेट्स एयरलाइंस पर फूटा ‘गब्बर’ का गुस्सा

केपटाउन। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को एमिरेट्स एयरलाइंस को आड़े हाथों लिया है। एयरलाइंस ने धवन के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रही उनकी पत्नी और बच्चों को विमान में जाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने सुबह दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कदम रखा है।

राष्ट्रमंडल खेलों में तहलका मचाने को तैयार पहलवान सुशील कुमार

भारतीय टीम यहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

धवन ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धवन को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के साथ पत्नी ऐशा मुखर्जी का पहचान पत्र दिखाने को नहीं कहा था।

अगले साल इन सभी बातों पर अमल करेंगे सौरभ वर्मा, बताई खास वजह

धवन ने ट्विटर पर लिखा, “एमिरेट्स विमानसेवा का बिल्कुल गैरपेशवर रवैया। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका जा रहा था और मेरे बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका का विमान नहीं पकड़ सके। उन्होंने मुझसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कागज मांगे जो, उस समय हमारे पास नहीं थे।”

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम में हुई इस दिग्गज की वापसी

उन्होंने कहा, “वह दुबई हवाईअड्डे पर हैं वो कागजात आने का इंतजार कर रहे हैं। अमिरात ने मुंबई में इस बारे में क्यों नहीं बताया। अमिरात का एक कर्मचारी बिना किसी बात के बुरा व्यवहार कर रहा था।”

LIVE TV