Movie Review: भाई बहन के विश्वास को दर्शाती है ये ‘धनक’

फिल्म- धनक

धनकक्रिटिक रेटिंग- 3

स्टारकास्ट- कृष छाबरिया, हेतल गड्डा, विपिन शर्मा , गुलफाम खान, विभा छिब्बर, रघु राम

डायरेक्टर: नागेश कुकुनूर

प्रोड्यूसर- मनीष मुंद्रा, नागेश कुकनूर, इलाही हेपतुल्ला

म्यूजिक डायरेक्टर- तापस रेलिया

अवधि: 1 घंटा 56 मिनट

सर्टिफिकेट: U

धनक की कहानी

फिल्म की कहानी भाई-बहन छोटू (कृष छाबरिया) और परी (हेतल गड्डा) की है, जिनका पालन पोषण उनके चाचा (विपिन शर्मा) ने करते हैं. यह फिल्म राजस्थान के बैकग्राउंड पर आधारित है. कहानी में जहां एक तरफ छोटू को सलमान खान पसंद है तो वहीं परी को शाहरुख खान अच्छा लगता है. छोटू देख नहीं सकता है और एक दिन जब परी को यह पता चलता है कि उसके भाई की आंख सिर्फ शाहरुख खान की नेत्रदान मुहिम की वजह से आ सकती है. परी अपने भाई को लेकर पास के गांव जैसलमेर में शूटिंग कर रहे शाहरुख खान से मिलवाने के लिए निकल पड़ती है, पूरा रास्ता काफी मुश्किलों से भरा होता है. उनका सफर पूरा होता है या नहीं? इसके लिए आपको सिनेमाघर तक जाना होगा.

डायरेक्शन

फिल्म के डायरेक्शन में नागेश ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. राजस्थान की खूबसूरती को अच्छे से इस्तेमाल किया है. फिल्म का सेकेंड हाफ लंबा दिखाई पड़ता है, जिसे और मजबूत किया जा सकता था.

अभिनय

फिल्म में दोनों ही नन्हें कलाकारों ने अच्छी कलाकारी की है. छोटू के किरदार में कृष ने बेहतरीन काम किया है. हेतल गड्डा ने बहन का रोल बहुत खूबसूरती से निभाया है. दोनों कलाकारों की एक्टिंग लोगों को बांधे रखती है. बाकी कलाकारों जैसे विपिन शर्मा, विजय मौर्या, विभा छिब्बर ने भी अच्छा काम किया है.

कमजोर कड़ी

फिल्म की कहानी इंटरवल के बाद थोड़ी लंबी लगने लगती है, जिसे और अच्छा किया जा सकता था.

संगीत

दमा दम मस्त कलंदर सांग बहुत अच्छा है. राजस्थान के लोकगीत भी सुनने लायक है.

LIVE TV