दो पक्षों में विवाद के बाद चले लाठी-डंडे और हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद जिले शनिवार देर रात कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद होने के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे ईट पत्थर व गोलियां चली। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंचकर गई और जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, कंपिल थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव में रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। हरसिंहपुर का पुरवा गोवा निवासी बृजलाल यादव और डब्लू और दीपक की बहन गुड्डी देवी और भांजा अतुल गांव आए थे, वह उन्हें छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में हजियापुर गांव के पास दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया और फायरिंग में रामशरण नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

जबकि बृजलाल,डब्लू और अतुल घायल हो गए.एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया देर रात पुलिस को फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में चकबंदी को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच में वाद विवाद हुआ इस दौरान गोली भी चली और एक व्यक्ति की मौत हो गई घायलों को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(इनपुट- दिलीप कटियार)

LIVE TV