उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों में ज़मीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी डाँडो के साथ चली गोली से जहाँ एक व्यक्ति घायल हो गया तो वही इस घटना में तीन अन्य लोगो को भी चोटे आई है।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बामुश्किल मामले को शांत कराकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति सुखपाल ने जानकारी देते हुए बताया की परिवार के ही बिजेंद्र ने अपने 2 बेटो और 2 पोतो के साथ मिलकर ज़मीन हथियाने की नियत से हमला किया था। वही इस मामले के बारे में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की एक ही परिवार के दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया था। जिसमे गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है और को भी चोट आई है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी तहरीर पर इस घटना में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ़्तार किया है।